corona-case-in-uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की रफ़्तार धीमी पड़ती नजर आने लगी है। शुक्रवार को प्रदेश में 2 हजार से भी कम कोरोना के नए मरीज सामने आये। वहीँ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की तुलना में आज तीन गुना से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा कोरोना से मौत के मामले भी घटे हैं।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1942 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि इसबीच 7,028 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हालाँकि आज 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जिसके बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,25,425 हो गई है। जबकि अब तक 2,79,516 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। जबकि 33,994 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक प्रदेश में 6251 मौतें हो चुकी है। वर्तमान में रिकवरी दर 85.89 प्रतिशत दर्ज की गई है। प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में दो हजार से कम मामले आए हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को राज्य में 1925 मामले आए थे। अच्छी बात ये है कि रिकवरी की रफ्तार भी अब तेज है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 35,653 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1942 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 421 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, ऊधमसिंह नगर में 167, टिहरी में 154, अल्मोड़ा में 132, चमोली में 103, पौड़ी में 93, बागेश्वर में 92, पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, उत्तरकाशी में 75, चंपावत जिले में 51 संक्रमित मामले सामने आए हैं।