पौड़ीः उत्तराखंड में इस बार बेहिसाब बारिश हो रही है। यहाँ तक कि सावन, भादौ बीत जाने के बाद भी कई जगहों पर अब भी बारिश जारी है। पिछले दिनों भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश में कई जगहों जानमाल के भारी नुकसान की खबरें भी सुनाई दी हैं.

इसबीच कल यानी 20 सितम्बर को बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत भेटी बाजार के नजदीकी गाँव भगड़ू में एक तीन मंजिला आवासीय भवन ढह गया। गनीमत रही कि ये हादसा दिन के समय उस वक्त हुआ जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। हालाँकि इसमें घर का सारा सामान मलबे में दबकर बेकार हो गया है.

भगड़ू गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनका तीन मंजिला मकान ढह गया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई नहीं था। घटना से कुछ समय पहले ही उनकी माता मुन्नी देवी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन लेने के लिए भेटी गयी थी। जबकि पिता नागेंद्र प्रसाद भी मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे। जिससे उनकी जान बच गयी।

उन्होंने बताया कि जब उनकी मां राशन लेकर घर लौटी और उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा। भवन उनके दादा के समय का था। घर पर उनके दो भाई और मां बाप रहते हैं। घर ढह जाने से सारा सामान भी मलबे के नीचे दब गया है। यहां तक कि खाने पीने का सामान भी मिट्टी में दफन हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ये हादसा दिन में हुआ, अगर रात के समय होता तो घर के सभी लोग मलबे में दब जाते। वहीं आश्रय छीन जाने से भंगड़ू गांव के लोगों ने उन्हें गांव में शरण दी है।