corona positive case in uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में आज दोपहर तक कुल 57 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 2401 हो गई है। हालांकि अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से 1511 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 848 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 27 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में 57 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 17 लोग हरिद्वार के हैं। जबकि 15 उधमसिंह नगर से सामने आये हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा से 11 तथा पौड़ी गढ़वाल से 10 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। वहीँ नैनीताल में 02 तथा टिहरी और देहरादून में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

पौड़ी में आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 6 लोग दिल्ली से गए है। वहीँ  02 लोग वहीँ के लोकल है, जबकि 2 अन्य की हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून607
नैनीताल368
टिहरी377
हरिद्वार288
उधमसिंह नगर152
पौड़ी109
अल्मोड़ा149
पिथौरागढ़64
चमोली63
उत्तरकाशी57
बागेश्वर59
चंपावत48
रुद्रप्रयाग60
कुल2401