Theater-Workshop

श्रीनगर गढ़वाल: जश्न ए विरासत टीम एवं तस्वीर आर्टस ग्रुप की संयुक्त पहल पर श्रीनगर गढ़वाल में छह दिवसीय रंगमंच कार्यशाला आयोजित की जा रही है। गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित छह दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। कार्यशाला का उदघाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भण्डारी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष दीपक भण्डारी, समाजसेवी अजय जैन व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया।

रंगमंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही इस कार्यशाला में करीब 30 युवाओं के साथ विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। स्पीच, एक्टिंग, एक्प्रेशन, पर्सनल्टी डेवलपमेंट, वॉइस कट्रोल आदि विषयों पर आयोजित की जा रही है रंगमंच कार्यशाला दिल्ली के ख्याति प्राप्त रंगकर्मी ईश्वर शून्य मुख्य प्रशिक्षक तथा युवा रंगकर्मी अरविंद टम्टा सहायक की भूमिका में हैं।

Theater-Workshop-in-srinagar

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कार्यशाला की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विभिन्न विषयों पर आधारित कार्यशाला से बच्चों व युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा। यह कार्यशाला युवाओं के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

रंगमंच कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कार्यशाला संयोजक परवेज अहमद, महेश गिरि, अरविंद नेगी, चन्द्रवीर, शादाब हैदर, अंजुम, राहुल, एकता व पीयूष धस्माना उपस्थित थे।