corona-updates

Coronavirus case in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जहाँ 618 नए मामले सामने आये थे, वहीँ आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 680 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 680 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, 08 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अकेले देहरादून जिले में 307 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके अलावा नैनीताल में 87, अल्मोड़ा में 50, हरिद्वार 38, पिथौरागढ़ में 36, पौड़ी में 33, ऊधमसिंह नगर में 31, चमोली में 27, टिहरी में 15, चंपावत में 14, रुद्रप्रयाग में 09 तथा उत्तरकाशी में 08 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।  जिसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 77,573 पहुँच गई है। जबकि अब तक कुल 1281 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 70,288 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं वहीँ 5,176 मरीजों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस समय उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.61% है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून22456
हरिद्वार12333
उधमसिंह नगर10441
नैनीताल8886
टिहरी3664
पौड़ी4367
अल्मोड़ा2525
पिथौरागढ़2397
चमोली2843
उत्तरकाशी3086
बागेश्वर1240
चंपावत1441
रुद्रप्रयाग1894
कुल77,573