Pauri News: केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के 8 खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगे. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के आठ छात्र-छात्राओं का चयन नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। इससे पहले विद्यालय संगठन की ओर से देहरादून में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में केवी पौड़ी के खिलाड़ियों ने 28 पदक झटके थे। जिसमें 10 गोल्ड, 13 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल थे।
खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल की प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जताई है। प्रधानाचार्य अनिता बिष्ट ने बताया कि केवी पौड़ी के 8 खिलाड़ी अब नेशनल प्रतियोगितओं में हिस्सा लेंगे।
इन्होने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगितओं में भूमिका, याचिका, सोनाक्षी, मीनाक्षी, श्रेया, आशीष रावत जबकि बैडमिंटन में मुकुल भंडारी और अनय रावत का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि नेशनल गेमों को लेकर स्थान और तिथि बाद में तय होगी।