देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में शौर्य स्थल की स्थापना के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि देहरादून में भव्य शौर्य स्थल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शौर्य स्थल को अत्याधुनिक बनाया जायेगा। जिसमें हमारे वीर जवानों की वीरता की झलक देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शौर्य स्थल के लिए स्थान चयन के लिए राजस्व, सैनिक कल्याण, वन विभाग एवं सबंधित विभागों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि शौर्य स्थल के लिए स्थान चयन हेतु एक सप्ताह के अन्दर भ्रमण कर रिपोर्ट दी जाय। शौर्य धाम के लिए चयनित जगह पर वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव सुशील कुमार, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.वी.चंद (से.नि.) एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।