aakhar samiti srinagar

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाली भाषा एवं साहित्य को समर्पित ‘आखर समिति’ की रविवार को श्रीनगर में बैठक हुई. बैठक में आखर समिति द्वारा चलाए जा रहे उत्तराखंड मातृभाषा अभियान पर चर्चा के साथ ही उत्तराखंड के सभी लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आवाह्न किया गया। आखर के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आखर द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को विभिन्न संस्थाओं, बुद्धिजीवियों एवं आम लोगों का समर्थन मिल रहा है। इस अभियान की संकल्पना आखर समिति के सक्रिय सदस्य सूरत (गुजरात) में रहने वाले गीतेश नेगी की है।  बैठक में निर्णय लिया गया कि आखर समिति द्वारा आगामी 21 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संदीप रावत ने कहा कि विभिन्न संस्थाएं भी अन्य जगहों पर इस दिन कार्यक्रम आयोजित करेंगी। आखर समिति भी इस दिन कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

इस अवसर पर बैठक में उत्तराखंड के गढ़रत्न व सुप्रसिद्ध लोकगायक  नरेंद्र सिंह नेगी  को अभी तक पदम् पुरस्कार न दिए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में विगत माह दिवंगत होने वाले वरिष्ठ गढ़वाली कथाकार बृजेन्द्र नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आखर समिति की बैठक में मुकेश काला,  प्रभाकर बाबुलकर, राकेश जिर्रवाण,  संदीप रावत,  अनीता काला,  बवीता थपलियाल, आरती पुंडीर,  रेखा चमोली आदि सदस्य मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता संदीप रावत ने की।