उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी इन दिनों जोर-शोर से अपने संगठन विस्तार पर लगी हुई है। पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव,घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। आॅक्सोमीटर से लोगों के आॅक्सीजन के लेवल की जांच कर रहे हैं और उनकी रोजमर्रा की परेशानियों से वाकिफ हो रहे हैं। लैंसडाउन के नैनीडांडा विकासखंड में आप नेता पीएन शर्मा ने गांव, बाजार और कस्बों में जाकर जन समस्याएं सुनी।
धुमाकोट बाजार में साफ-सफाई को लेकर आप नेता शर्मा ने एसडीए वर्मा से विस्तार से चर्चा की। वहीं इलाके की सड़कों की बदहाली पर अफसोस जताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि रथुवाढाब, मैदावन और हल्दूखाल जैसी बदहाल सड़क पर इलाके के विधायक और दूसरे जनप्रतिनिधि ना जाने कितनी ही बार आते-जाते हैं लेकिन उन्हें इन सड़कों की जर्जर हालत नज़र नहीं आती है।
आपको बता दें कि वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा विगत दो दशक से भी ज्यादा समय से इलाके में समाजसेवा करते आ रहे हैं। श्री शर्मा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से इलाके के युवाओं में उत्साह का माहौल है।
भौन में आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएन शर्मा ने कहा कि आजकल उत्तराखंड में खेती-बाड़ी का समय है इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इस मीटिंग में आना इस बात को दर्शाता है कि जनता भारतीय जनता पार्टी के जुमलेबेजी के शासन से तंग आ चुकी है और अब इलाके के विकास के लिए बदलाव चाहती है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे आम आदमी पार्टी के पौड़ी जिला प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि आप उत्तराखंड में भी दिल्ली माॅडल पर विकास का विजन लेकर आई है। इसमें महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा से लेकर किफायती दरों पर बिजली, पानी और दूसरी सुविधाएं शामिल हैं।
इस मौके पर कई युवाओं, महिलाओं और पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने आप की सदस्यता ली। मीटिंग को आप के लैंसडाउन, यमकेश्वर, कोटद्वार विधानसभा सेक्टर प्रभारी सूरज सुयाल, चौबट्टाखाल,पौड़ी और श्रीनगर विधानसभा प्रभारी निशांत रौथाण, लैंसडाउन विधानसभा के सह-प्रभारी बृजपाल सिंह बिष्ट, नैनीडांडा के ब्लाॅक संयोजक डबल सिंह, मुकेश भारद्वाज, राम सिंह रावत ‘चोटीवाला’ ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन आम आदमी पार्टी के लैंसडाउन विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गिरी ने किया।
डाॅक्टर कुसुम भट्ट शर्मा की रिपोर्ट