पौड़ी गढ़वाल: आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने आज पौड़ी एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर आप के नए अभियान की जानकारी दी। दिगमोहन नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्कूलों की हकीकत को आम जनता के सामने लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अब आम आदमी पार्टी सेल्फी विद स्कूल (#SelfieWithSchool) अभियान से प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बदहाली की हकीकत जनता के सामने लाएगी।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पौड़ी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने जिला मुख्यालय पौड़ी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उत्तराखंड सरकार पर शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल के मुद्दे पर पूर्ण रुप से विफल रहने का आरोप लगाया। नेगी ने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान, यहां के स्कूलों के हालत और शिक्षा पर चिंता व्यक्त की तो प्रदेश के मंत्री, विधायक तमाम दावे करते नजर आए। यहां तक कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखंड में दिल्ली से बेहतर स्कूलों का दावा कर दिया। जिसका फैसला अब पूरी तरह आप ने जनता पर छोड़ दिया। इसी कड़ी में आप ने पूरे प्रदेश के स्कूलों के हालात पर #SelfieWithSchool अभियान की शुरुआत की। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में आप ने जनता से अपने आस पास की सरकारी स्कूलों की बदहाली की तस्वीर, वीडियो या सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को भेजने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त आप द्वारा जारी व्हाट्सएप नम्बर 8800026100 पर भी इन तस्वीरों को व्हाट्सएप किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी अपने प्लेटफॉर्म से इसे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाएगी ताकि इनके बेहतर शिक्षा देने के दावों की पोल खुल जाएगी।
इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दिगमोहन नेगी ने कहा कि पिछले 20 सालों में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था लचर हो गई। पहाड़ों पर टीचर नहीं है, हालात ये है कि बच्चों की कमी के चलते कई स्कूल बंद कर दिए गए और कई बंद होने की कगार पर है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो कैसे उत्तराखंड में बच्चों के भविष्य को बनाया जा सकता है। दिगमोहन् नेगी ने कहा तीन दिन के इस अभियान से उत्तराखंड के शिक्षा मॉडल की पोल खुल जाएगी।
इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेग ने कहा,शिक्षा समेत सभी मामलों में पिछले 20 सालों से बद हाली के लिए बीजेपी कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार रही है। इनके नेता अपने विकास की सोच रखते हैं यही वजह है उत्तराखंड पिछले 20 सालों में विकास की राह नहीं पकड़ पाया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने आस पास के स्कूलों की फोटो वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर डाले, ताकि प्रदेश की शिक्षा सिस्टम समेत सरकार के दावे हकीकत से जनता रूबरू हो सके।