देवप्रयाग: अक्सर देखने में आ रहा है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने आ रहे कुछ लोग बरसात के इस मौसम में भी खतरनाक पहाड़ियों के ऊपर सेल्फी लेने का जोखिम उठा रहे हैं। जिसका खामियाजा उन्हें जान गवां कर चुकाना पड़ रहा है। ताजा मामला ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास सोंडपानी का है. यहाँ मंगलवार देर शाम मुरादाबाद की एक महिला सेल्फी लेते समय गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में उसकी मौत हो गयी।
देवप्रयाग थाना पुलिस मगलवार देर शाम सूचना मिली कि तोता घाटी के समीप एक महिला सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की परन्तु रात में अँधेरा होने के कारण महिला का कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद आज सुबह SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर गहन सर्चिंग की गई। प्रतिकूल मौसम व विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग करते हुए आज प्रातः उक्त महिला का शव बरामद कर लिया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबकि महिला मुरादाबाद से अपने पति के साथ उत्तराखंड घूमने आयी थी। मंगलवार देर सायं वे कौडियाला के समीप रुके। जहाँ महिला सड़क के किनारे जाकर सेल्फी लेने लगी। इसीबीच उनके साथ यह हादसा हो गया। महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है। महिला का नाम प्रियंका जबकि पति का नाम राहुल सैनी निवासी- शेख धर्मपुर, थाना- सिविल लाइन, मुरादाबाद है।
इससे पहले भी बीती 10 जुलाई को दिल्ली के एक 29 वर्षीय युवक की भी इसी स्थान पर सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी थी।