श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीएड व एमएड सत्र 2018-20 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की तिथियां घोषित कर दी हैं। प्रवेश परीक्षा कोऑर्डिनेटर प्रो. पी.के. जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में बिडला परिसर श्रीनगर की 100 सीट, बादशाहीथौल परिसर टिहरी की 50 तथा बीजीआर परिसर पौडी की 50 Self financed सीट प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आनलाईन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि 13 अगस्त तथा अंतिम तिथि 21 अगस्त है। प्रवेश के लिए मेरिट सूची के आधार पर 23 अगस्त को सीट आवंटित की जाएगी। प्रवेश की अन्तिम वरीयता मेरिट के आधार पर ही बनाई जायेगी। एमएड में आनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 27 अगस्त, मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 28 अगस्त, काउंसलिंग व प्रवेश की तिथि 28 अगस्त को रखी गयी है। काउंसलिंग शिक्षा विभाग बिडला कैम्पस श्रीनगर मे आयोजित की जायेगी। उन्होने एमएड में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को कहा है कि वे समय से अपना आवेदन व काउंसलिंग में उपस्थित जरूर हो।