corona positive case in uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तराखंड में सोमवार के बाद आज मंगलवार का दिन भी राहत भरा रहा। राज्य में आज भी कल की ही तरह 500 से कम कोरोना के मरीज मिले। सोमवार को जहाँ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केवल 457 नए मामले सामने आये थे वहीँ आज मंगलवार को 493 कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं। जबकि आज ठीक होने वालों की संख्या 1413 दर्ज की गई। हालाँकि आज 11 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 493 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई है। जिनमें से 38,059 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 9,122 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 591 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 223 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 79.30 % हो गया है।

पौड़ी गढ़वाल में नहीं मिला एक भी नया कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 174  मामले देहरादून से सामने आये हैं। वहीँ पौड़ी गढ़वाल में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 53 नए मामले सामने आये हैं। जबकि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 60 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 47 नैनीताल से,  01 अल्मोड़ा से, 06 बागेश्वर से, 65 टिहरी गढ़वाल से, 40 उत्तरकाशी से, 15 पिथौरागढ़ से, 04 रुद्रप्रयाग से, 15 चम्पावत तथा 13 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून12867
हरिद्वार9228
उधमसिंह नगर8377
नैनीताल5796
टिहरी2268
पौड़ी1914
अल्मोड़ा1496
पिथौरागढ़1050
चमोली981
उत्तरकाशी1950
बागेश्वर606
चंपावत786
रुद्रप्रयाग676
कुल47,995