rashtriya-seva-yojana

ऋषिकेश : राजकीय इंटर कॉलेज खदरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) के 7 दिवसीय विशेष शिविर में सोमवार को एम्स के डॉक्टर डॉ. मनु शर्मा और डॉ. संतोष कुमार बाबा नीमकरोली पहुंचे। शिविर के छठवें दिन सोमवार को शिविर स्थल बाबा नीमकरोली, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुमानीवाला परिसर में स्वयं सेवियों द्वारा साफ सफाई, पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई आदि कार्य किया गया। साथ ही शिविर में एम्स से आये डॉ. मनु शर्मा द्वरा सभी स्वयं सेवियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। आज के बौद्धिक सत्र में एम्स ऋषिकेश से डॉ. संतोष कुमार  ने स्वयं सेवियों से बात की। डॉ. कुमार द्वरा युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, इससे दूर रहने की सलाह दी।nss

उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी जोर दिया और कहा कि यदि हम हाथ साफ धोकर खाना खाते तो 50% बिमारियों से दूर रह सकते है। इस अवसर पर डॉ. पडियार द्वारा भी स्वयं सेवियों को शिविर के उद्देश्य व शिविर की आवश्यकता के बारे बताया। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी, ताजबर सिंह पडियार, मोर सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी ने शिविर में अपना अमूल्य समय देने के लिये सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त किया।