guldar-was-burnt-alive

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले से एक बड़ी खबर आई है. यहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में फंसे एक गुलदार को जिंदा की आग के हवाले कर दिया। जिससे गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ की है। जहाँ सपलोड़ी गांव के समीप पिंजरे में कैद हुए एक गुलदार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि मौके पर मौजूद वन कर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित भीड़ के आगे वन कर्मियों की एक नहीं चली। वन कर्मी मृत गुलदार को कब्जे में लेकर पौड़ी स्थित नागदेव रेंज लाए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को नष्ट कर दिया गया।

दरअसल बीते 15 मई को पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में काफल लेने जंगल में गई 45 वर्षीय महिला सुषमा देवी को गुलदार ने निवाला बनाया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से ग्रामीण में काफी गुस्सा था। इस घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव के समीप ही पिंजरा लगाने के साथ ही गश्त बढ़ा दी थी। सोमवार रात को गुलदार ने सपलोड़ी पास कुलमोरी गांव में भी एक महिला पर हमला कर दिया।

इसीबीच आज प्रातः उक्त पिंजरे में गुलदार फंस गया। इसकी भनक आस-पास के ग्रामीणों लग गयी। जब वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को मौके से रेंज कार्यालय नागदेव ले जाने के लिए ला रहे थे, तभी बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण वहां पहुँच गए. और आक्रोशित भीड़ ने पिंजरे में बंद गुलदार के ऊपर घास व पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वन विभाग की टीम ने जब तक उसे बाहर निकाला गुलदार की मौत हो चुकी थी। टीम किसी तरह गुलदार के शव को नागदेव रेंज लेकर आई और मृत गुलदार की अंत्योष्टी कर दी गई। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम द्वारा इस संबंध में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ उपनिरीक्षक दीपक पवार द्वारा की जा रही है।