श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड की वीरबाला तीलू रौतेली के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की 22 महिलाओं को वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तरीय महिला सम्मान “तीलू रौतेली” से सम्मानित किया। महिला बाल विकास विभाग की ओर से “तीलू रौतेली सम्मान” से सम्मानित महिलाओं में पौडी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल की कुमारी अंजना रावत भी शामिल हैं। अजना रावत को स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रेरणादाई कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया।
अब हम आपको राज्य स्तरीय तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित अजना रावत के बारे में विस्तार से बताते हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) तथा समाज शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट अंजना रावत आज भी श्रीनगर के पीएनबी रोड़ पर एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं।
बता दें कि अंजना को अपनी पढ़ाई के दौरान विषम परिस्थितियों में चाय की दुकान खोलने का फैसला लेना पड़ा था। दरर्सल वर्ष 2010 में अंजना के पिता गणेश रावत का निधन होने पर अचानक उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। इन मुश्किल हालातों में अंजना ने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए परिवार के भरण पोषण के लिए कुछ दिनों बाद ही श्रीनगर के पीएनबी रोड पर एक छोटी सी चाय की दुकान खोली। अंजना रावत ने सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक चाय की दुकान चलाने के साथ ही दिन में कुछ समय निकालकर विश्वविद्यालय में अपना अध्ययन भी जारी रखा। उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू विभाग एवं पर्वतीय विकास शोध केंद्र द्वारा महिला सशक्तीकरण सम्मान दिया जा चुका है।
विषम परिस्थितियों में भी स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ कर काम करने वाली अंजना महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण है। महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कार्यों को करने में विशेष रुचि रखने वाली अंजना रावत नौकरी पाने को लेकर बराबर प्रयास करती रहती हैं।
अंजना रावत को स्वरोजगार के क्षेत्र में “तीलू रौतेली सम्मान” से नवाजे जाने पर श्रीनगर क्षेत्र के सामाजिक, राजनैतिक संगठनों और शहर के वरिष्ठजनों ने खुशी जाहिर की है।