Uniform Civil Code in Uttarakhand

ankita bhandari murder case: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रदेश की जनता से संयम बरतने की अपील की। एसआइटी मामले की जांच कर रही हैं, जांच में कोई भी बिंदु छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ने संकल्प लिया है कि इस मामले में दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जांच जल्दी से जल्दी कराई जा रही है। फास्ट ट्रैक कोर्ट से इस मामले की सुनवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। मामले में एसआईटी जांच कर रही है। जांच में यदि अन्य किसी का भी नाम आता है तो ऐसे सभी को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घड़ी में सरकार के साथ ही पूरे प्रदेशवासी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। राज्य सरकार की तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बेहद गमगीन माहौल में हुआ अंकिता का अंतिम संस्कार

पौड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी का आज श्रीनगर के अलकनंदा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बेहद गमगीन माहौल में मृतिका के भाई ने मुखाग्नि दी। अंकिता की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रीनगर में मृतक अंकिता के अंतिम संस्कार में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक केएस नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान तथा प्रशासन के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने मृतक के माता-पिता, भाई, परिजनों को सांत्वना देते हुए शासन- प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पारिवारिक सदस्यों और उपस्थित आम जनमानस द्वारा अंकिता के अंतिम संस्कार में किए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद्र सूयाल, उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और आम जनमानस अंकिता के अंतिम संस्कार में शामिल रहे।