Another man-eating leopard was killed by hunter Joey Hukil

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल के नजदीक बडियारगढ़, चौरास, धारी तथा भरदार क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके नरभक्षी तेंदुए का आखिरकार अंत हो गया। सोमवार को शिकारी जॉय हुकिल ने धारी गाँव के नजदीक जंगल में नरभक्षी तेंदुए (गुलदार) को मार गिराया। यह गुलदार अब तक इस क्षेत्र में 4 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। बीती 9 जनवरी को भी गुलदार ने जंगल में घास लेने गयी धारी गांव की एक महिला को अपना निवाला बनाया था। इससे पहले भी यहाँ से सटे रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में यह तीन लोगों को निवाला बना चुका था। जिसके बाद से धारी गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में गुलदार का भय बना हुआ था। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए तीन शूटर्स भेजने के साथ ही इस क्षेत्र में गुलदार को कैद करने के लिए दो पिंजड़े लगाए हुए थे। जानकारी के मुताबिक रविवार को भी गुलदार ने धारी गांव के समीप जंगल में एक बछिया का शिकार किया था। जिसके बाद आदमखोर गुलदार को मारने पहुंचे दोनों शिकारी घटनास्थल के समीप ही मचान बनाकर बैठे थे। जबकि एक शिकारी टीम के साथ क्षेत्र की गश्त में जुटा था। अखिरकार सोमवार को शिकारी जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आदमखोर के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि फिलहाल जॉय हुकिल ने ग्रामीणों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है। बता दें कि आतंक का पर्याय बना यह गुलदार शिकारी जॉय हुकिल का 36वां शिकार है।