nanda-devi-mairathan

सतपुली : पोखड़ा ब्लॉक के अन्तर्गत रविवार को ग्राम घड़ियाल द्वारा लियाखाल से माँ नन्दा देवी मंदिर घंडियाल तक मैराथन दौड़ आयोजित की गयी। लियाखाल से शुरू हुई 21 किलोमीटर एवं पोखड़ा से शुरू हुई 11 किलोमीटर मेराथन दौड़ को ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत, समाजसेवी ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान व पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुष्कर जोशी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर अतुल रहे जबकि आशीष रावत द्वितीय व जगमोहन ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीँ 11 किलोमीटर मैराथन में राहुल प्रथम, अमन सिंह द्वितीय व संदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

इस दौरान बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए 200 मीटर दौड़ भी आयोजित की गयी। जिसमे दिव्यांशु प्रथम, सौरभ द्वितीय तथा सुभम तृतीय रहे। बालिका वर्ग में नीतू प्रथम, तानिया द्वितीय व ऋतु तृतीय स्थान पर रहीं।

पुरस्कार वितरण समारोह में एसडीएम सौरभ, तहसीलदार डीसी पोखरियाल द्वारा विजेताओं को मेडल व नगद राशि के रूप में पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वही 11 किलोमीटर में एक बालिका तानिया रावत को भी सम्मानित किया। मेराथन दौड़ के आयोजक राजीव बंदूनी के कहा कि पहाड़ में पलायन रोकने के लिए प्रतिवर्ष इस मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन माँ नन्दा देवी के विशाल भण्डारे के साथ किया गया। मैराथन के आयोजन में शशिधर बंदूनी, सुधीर सुन्द्रियाल, रेखा सुन्द्रियाल, मनीष खुगशाल स्वतंत्र,  प्रेम सिंह रावत,  भारत भूषण बंदूनी,  संजय बंदूनी,  अनिल बंदूनी,  रवि आदि प्रमुख रहे।