alto-car-accident-chamoli

जोशीमठ: चमोली जनपद में मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को नीति घाटी के फरकिया गांव मे क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। जहाँ कोसा, मंगलौरी और गंगतौली इलाके के युवाओं की टीम क्रिकेट मैच खेलने गई हुई थी। शाम करीब 7 बजे पांच युवक आल्टो कार में सवार होकर अपने गाँव वापस लौट रहे थे। इसीबीच भुजगड़ के नजदीक उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 युवक कार में ही फंसे रह गए थे। सुनसान इलाका होने के कारण रविवार रात हुए इस हादसे का सोमवार सुबह पता चल सका। घटना का पता चलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गौचर से एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम घंटों बाद रस्सियों के सहारे खाई में उतर पाई। भारी मशक्कत के बाद आज मंगलवार को पाँचों शवों निकाल लिया गया है। रेस्क्यू अभियान में ITBP के करीब 100 जवान जुटे रहे।

यह भी पढ़ें:

आखिरकार मारा गया 3 दिन से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में घुसा हुआ तेंदुआ