Bilkhet school will be beautified

सतपुली : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को बिलखेत, पौड़ी में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपये की कल्जीखाल विकासखण्ड की पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कल्जीखाल विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख बीना राणा तथा द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कल्जीखाल ब्लॉक के बिलखेत स्कूल के सामने पार्क के सौन्दर्यीकरण तथा द्वारीखाल में खेल के मैदान का समतलीकरण, पुस्ता निर्माण व ब्लॉक मुख्यालय तक सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने दोनों ब्लॉक प्रमुखों के मांग पत्रों का तुरंत संज्ञान लेते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलखेत में स्कूल का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। तथा द्वारीखाल में खेल के मैदान का समतलीकरण किया जायेगा।

जगमोहन डांगी