देहरादून: शुरूआती रुझानों को देखकर लग रहा है कि उत्तराखण्ड की पांचों सीटें बीजेपी की झोली में जा रही है। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की बढ़त जारी है। नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से करीब 2,13,124 वोटों से आगे चल रहे हैं।
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी से करीब 2,18,087 वोटों की बढ़त बनाये हुए हैं। टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह से 1,87,748 वोटों से आगे हैं। हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार से 1,16,019 वोटों से आगे हैं। जबकि अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा से करीब 1,65,983 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2019 : वोटों की गिनती शुरू, रुझानों में NDA को जबर्दस्त बढ़त, यहाँ देखें पल-पल का अपडेट