अनुभवियों को पीछे छोड़ भाजपा हाईकमान ने युवा चेहरा ‘पुष्कर पर मिशन 22’ का लगाया दांव, कभी सीएम कोश्यारी के ओएसडी रहे धामी अब खुद होंगे सीएम

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर शनिवार सुबह से ही सियासी गलियारों में जबरदस्त अटकलें थी। इस बार इतने दावेदार थे कि सियासत के जानकार भी तय नहीं कर पा रहे थे कि अगला ‘ताज’ किसके सर पर सजाया जाएगा। सभी अपने … Continue reading अनुभवियों को पीछे छोड़ भाजपा हाईकमान ने युवा चेहरा ‘पुष्कर पर मिशन 22’ का लगाया दांव, कभी सीएम कोश्यारी के ओएसडी रहे धामी अब खुद होंगे सीएम