Sapno-ki-Udaan

श्रीनगर गढ़वाल : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आज 14  दिसम्बर को ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विकासखंड के अन्तर्गत पांचों न्याय पंचायत (देवलगगढ, चमराडा, डांग, भट्टीसेरा व खिर्सू) के तहत आने वाले प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों, एसएमसी (विद्यलय प्रबंधन समिति) ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती ने कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के व्यापक प्रचार-प्रसार व प्रभावी क्रियान्वयन तथा गुणवत्तापरक शैक्षिक वातावरण की सुनिश्चितता हेतु सपनों की उडान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करने पर जोर दिया।

आयोजन में पेन्टिंग, कविता, निबंध, व क्वींज प्रतियोगिता के साथ-साथ सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनके  परिणाम निम्नलिखित रहे।

क्विज प्रतियोगिता

  • प्रथम स्थान : राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेडा (शंकर घिल्डियाल, अनुज ठाकुर, कुमारी आरूषी), संकुल चमराडा
  • द्वितीय स्थान : मा०जू०हा० श्रीनगर गढ़वाल (मानव, प्रीत, व राहुल) संकुल डांग
  • तृतीय स्थान : राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा (कुमारी तनीषा,कुमारी मीनाक्षी व अरमान बिष्ट) संकुल देवलगगढ

सपनों के चित्र (प्राथमिक)

  • प्रथम स्थान : कुमारी मानवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड, संकुल देवलगगढ।
  • द्वितीय स्थान : अंशुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगालियूबगड।
  • तृतीय स्थान : अभिषेक, राजकीय प्राथमिक सौड गजेली, संकुल चमराडा।

सपनों की उड़ान (जूनियर) :

  • प्रथम स्थान : आदित्य, मार्डन स्कूल श्रीनगर, संकुल डांग।
  • द्वितीय स्थान : दीपक बिष्ट, राजकीय जूनियर स्कूल, कठूली खिर्सू
  • तृतीय स्थान : कुमारी मीनाक्षी, राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा, देवलगढ।

प्रतियोगिता निबंध (प्राथमिक)

  • प्रथम स्थान : साहिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय गहड, संकुल देवलगढ
  • द्वितीय स्थान : कुमारी अवन्तिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड, खिर्सू
  • तृतीय स्थान : कुमारी खुशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुसोली भट्टीसेरा,

निबंध प्रतियोगिता (जूनियर)

  • प्रथम स्थान : सपना भण्डारी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत, देवलगढ,
  • द्वितीय स्थान : कुमारी श्रुति नेगी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कठूली खिर्सू,
  • तृतीय स्थान : आरूषी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेडा चमराडा,

कविता पाठ (प्राथमिक वर्ग)

  • प्रथम स्थान : कुमारी आयुषी, राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली, डांग
  • द्वितीय स्थान : अक्ष वेदवाल, राजकीय प्राथमिक खण्डाह, चमराडा,
  • तृतीय स्थान : सृष्टि पटवाल सौड गजेली संकुल भट्टी सेरा,

कविता पाठ (जूनियर)

  • प्रथम स्थान : कुमारी कामिनी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेडा चमराडा,
  • द्वितीय स्थान : सोनिया, राजकीय प्राथमिक डांग संकुल डांग,
  • तृतीय स्थान : सपना भण्डारी जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत, संकुल देवलगढ

 समूह गान (विद्यालय प्रबंधन समिति)

  • प्रथम स्थान : राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड संकुल देवलगढ
  • द्वितीय स्थान : राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा संकुल भट्टीसेरा
  • तृतीय स्थान : राजकीय प्राथमिक जामणाखाल संकुल चमराडा

विजेता छात्र छात्राओं, विद्यालय प्रबंधन समितियों को उप शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सुमन लता पंवार व प्रेस क्लब श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष कृष्ण उनियाल ने सम्मानित किया। निर्णायक मंडल अखिलेश चमोला, दीना खुगशाल, डा० लता तिवारी पाण्डेय, मंजू जुयाल, पुष्पा सर्याल व श्रीमती पवन बिष्ट रहे।

कार्यक्रम में आयोजन की ब्लॉक प्रभारी श्रीमती सुबोध चमोली, सह प्रभारी महेश गिरि, मुकेश गौतम, विपिन गौतम, मनोज नौडियाल, विजय लक्ष्मी बिष्ट, संगीता फरासी, रेनू भट्ट, यशोदा पोखरियाल,  प्रेम लता शाह, जयश्री जोशी, अनिता गुसाईं, रोहित ने सहयोग प्रदान किया, आयोजन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सुमन लता पंवार व संचालन सुबोध चमोली व महेश गिरि ने सयुंक्त रूप से किया।