Brother and sister died by drowning in a waterfall
symbolic image

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के कोट विकासखण्ड के रखूण गांव में गैंठीछेड़ा झरने की झील में डूबने से भाई बहन की मौत की दुखद खबर है। सिरोली गाँव के ये दोनों बच्चे अपने ननिहाल घूमने आये थे. इस घटना के बाद सिरोली व रखूण गांव में मातम छा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौड़ी ब्लाक के सिरोली गांव के मूल निवासी प्रमोद रावत की बेटी सिया रावत (16वर्ष) और बेटा अमन रावत (14वर्ष) अपने ननिहाल कोट ब्लाक स्थित रखूण गांव गए थे। जहां वे शाम को गाँव के नजदीक गेंठीछेड़ा झरने की झील में नहाने के लिए चले गए। नहाते वक्त भाई अमन का अचानक पैर फिसलने से वह झरने के नीचे बनी झील में गिर गया। भाई को बचाने के लिए बहन भी तालाब में गिर पड़ी और दोनों डूबने लगे। उनके साथ उनके मामा की लड़की भी गई हुई थी। उसने दोनों को डूबता देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को झील से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से सिरोली गांव के अलावा रखूंण गांव में मातम छा गया है। जबकि परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। सिया व अमन के पिता प्रमोद रावत असम राइफल में सेवारत हैं। वे इस समय मणिपुर में तैनात हैं।