Tragic-accident-on-Badrinath-highway

ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग से करीब 17 किलोमीटर दूर सौणपानी-तोता घाटी के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक पौड़ी से ऋषिकेश की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार आज दोपहर करीब 3 बजे सौणपानी व तोता घाटी के बीच अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार पत्थरों से टकराते हुए खाई में गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त कार में 5 व्यक्ति सवार थे। पांचों लोगों की मौत की हो गई है। हादसे में मृत चार लोग रिश्तेदार थे और पौड़ी जिले के अरकणी गांव में किसी परिजन की अंत्येष्टि के बाद लौट रहे थे। जबकि कार चालक झज्झर हरियाणा का रहने वाला था।

हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार सवार पांचों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान होमगार्ड जवान धीरज सिंह रावत (46) पुत्र रामविलास निवासी अरकणी पौड़ी, संजीव भंडारी (42) पुत्र डीएस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, पवन सिंह भंडारी (62) निवासी गुरुग्राम हरियाणा और योगेंद्र भंडारी (57) पुत्र गोविंद सिह भंडारी निवासी इंद्रापुरम गाजियाबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पौडी के एक गाँव में अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर गये थे और वापस अपने अपने निवास स्थान को जा रहे रहे थे। इसी दौरान तोता घाटी के नजदीक यह दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्घटना का कारण गाड़ी का स्टेरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।