beating minor children in a village

पौड़ी: विकासखण्ड कल्जीखाल के एक गांव में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस संबंध में गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष व छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी से मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

इसको लेकर आज गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार, छात्र नेता अमन कुमार तथा यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रतीक बिष्ट ने डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को बताया कि बीते 4 अगस्त को कल्जीखाल ब्लाक के टंगरोली गांव के तीन नाबालिग बच्चें एक बैल छोड़ने के लिए नलाई गांव जा रहे थे। जो बैल नलाई ग्राम सभा का ही था। लेकिन इस दौरान रास्ते में नलाई गांव के पूर्व फौजी एवं एक अन्य ग्रामीण ने तीनों बच्चों को बीच रास्ते में रोक लिया। उन्होंने बच्चों पर बैल को आबाद खेतों में छोड़ने का आरोप लगाते हुए बीच सड़क में उनकी डंडे से पिटाई कर दी। साथ ही बच्चों की मारपीट का वीडियों भी बना दिया।

उक्त घटना के बाद से ही ग्रामीणों व पीड़ित बच्चों के परिजनों में खासा आक्रोश है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि उक्त घटना की जांच हो और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाय। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट किए जाने की घटना की जांच एसडीएम सदर को सौंप दी गई है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।