देहरादून: अमर उजाला, ग्राफिक एरा द्वारा देहरादून के क्लेमेंटटाउन स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 2 से 3 मई तक दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ आयोजित किया गया। इस आयोजन में देशभर के जाने माने ज्योतिषाचार्य समिलित हुए। इस अवसर पर ज्योतिष क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. रामानन्द गैरोला को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य लब्ध प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्यों यथा पंडित केए दुबे पदमेश, राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद् के अध्यक्ष आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री, डॉक्टर अजय भांबी, पंडित लेखराज शर्मा आदि द्वारा संयुक्त रूप से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व भी डॉ. गैरोला को ज्योतिष क्षेत्र में अध्ययन, अनुसंधान एवं लेखन के लिए कई अन्य संस्थाओं द्वारा अवार्ड प्रदान किया जा चुका। डॉ. आर.एन. गैरोला की पुस्तक “ज्योतिष विद्या और ग्रह शान्ति के उपाय” वर्ष 2004 में प्रकाशित हो चुकी है। इसका नवीनतम संस्करण वर्ष 2016 में प्रकाशित हुआ।