photo : twitter

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में बादल फटने से 2 लोगों की मौत के साथ भारी नुकसान की  खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बादल फटने की पहली घटना शुक्रवार देर रात करीब पौने तीन बजे पिथौरागढ जिले के टिमटिया गांव में घटी जहाँ बादल फटने से एक घरों में घुसे मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गईं। जबकि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू के लिए मौके पर पहुंच गई है। बादल फटने से बांसबगड़ के सियाधुरा और गोकुलधुरा के कोट्यूड़ा में भी नुकसान की सूचना है। यहां 4 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। सियाधुरा में एक व्यक्ति घायल हुआ है और कई मवेशियों के भी मलबे में दबे होने की खबर है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

cloudburst-in-chamoli

चमोली के गोविंद घाट में फटा बादल

उत्तराखंड में बादल फटने की दूसरी घटना चमोली जिले के गोविंद घाट इलाके की है। जानकारी के मुताबिक गोविंद घाट में बादल फटने से पार्किंग में खड़े कई वाहन दब गए हैं। इस घटना में किसी के मारे जाने की सूचना अभी तक नहीं है परन्तु करीब 12 से 15 वाहनों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पुलिस ने हेमकुंड जाने वाले श्रदालुओं को सुरक्षित स्थान में भेज दिया है।