ks-panwar-ramesh-bhatt

देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत के कई बड़े फैसले पलटने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सीएम तीरथ ने सीएम सचिवालय से कई दिग्गज अधिकारियों की छुट्टी करने साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के चहेते सलाहकारों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

शुक्रवार दोपहर जहाँ तीरथ सरकार के द्वारा सीएम सचिवालय से जुड़े आईएएस अधिकारी राधिका झा, आईएएस अधिकारी नीरज खैरवाल, पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के पद पर तैनात सुरेश चंद्र जोशी का हटाया गया, वहीँ शाम होते होते पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, लुघ उद्योग सलाहकार विमल कुमार, सलाहकार नवीन बलूनी और नरेंद्र सिंह सहित 5 करीबियों को हटाने का आदेश भी जारी कर दिया गया।

बता दें कि रमेश भट्ट को मई 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का मीडिया सलाहकार बनाया गया था. केएस पंवार को अप्रैल 2017 में औद्योगिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।gopan-vibhag-uttarakhand