गर गढ़वाल: सीडीएस विपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में 18 अक्टूबर से चल रहे तीन दिवसीय गढ़देवा-2023 का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सफल समापन्न हो गया। समापन अवसर पर भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर के विद्यार्थियों ने शानदार जौनसारी नृत्य प्रस्तुत किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं ज्वेलर्स एसोशियसन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान रहे। वहीँ विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता पंकज सती थे।
गढ़देवा में 187 अंकों के साथ थलीसैंण ब्लॉक ने ओवरऑल चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की। वहीं 144 अंकों के साथ यमकेश्वर द्वितीय तथा 107 अंकों के साथ रिखणीखाल तीसरे स्थान पर रहा।
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप
सीनियर वर्ग
बालक : साहिल जनता इंटर कालेज संगलाकोटी एकेश्वर
बालिका : सोनिया जीआईसी कर्तिया रिखणीखाल
जूनियर वर्ग
बालक: रितीक रावत जीआईसी श्रीनगर गढवाल
बालिका: कशिश जीआईसी केवर्स पौड़ी
सव जूनियर वर्ग
बालक :अभिषेक भट्ट भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल खिर्सू
बालिका: निकिता राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी यमकेश्वर
सभी प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुये मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को देहरादून में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता हेतु हार्दिक शुभकामनायें दी। रा०शि०संघ के जिलाध्यक्ष बलराजगुसाई, पूर्व प्रधानाचात्र कृपाल पटवाल, नीरज नैथानी, विशिष्ट अतिथि पंकज सती ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनायें दी।
प्रतियोगिता के सहसंयोजक प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्रसिंह चौहान ने भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को शानदार प्रस्तुति के लिए पुरुष्कृत किया। साथ ही आयोजन में सहयोग हेतु धनराशि दी। आज के सत्र अधिकारी जगदम्बा प्रसाद डिमरी प्रधानाचार्य राइका स्वीत, जगपाल चौहान प्रधानाचार्य राइका मरखोड़ा, रत्नाकरानन्द घिल्डियाल प्रधानाध्यापक राउमावि धारखोला एवं महेन्द्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य राइका नवाखाल थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश मणि, राजेन्द्र प्रसाद किमोठी, रत्नाकरानन्द घिल्डियाल, अर्जुन पंवार, संजय कुमार, चंद्रमोहन रावत, किशन लाल तिवाड़ी सहित समस्त प्रधानाचार्य, शंकर कैंथोला, भगवती प्रसाद गौड़, आखिलेश घिल्डियाल, सन्तोष पोखरियाल, भूपेन्द्र नेगी, शरद रावत, वन्दना रावत, मीना विष्ट, राकेश नैथानी, विपिन गौतम, विकास भट्ट, विजय चौहान, भरत बुटोला, जसपाल गुसाई, भारतमणि, अब्बल पुंडीर, वीरेन्द्र कंडारी आदि उपस्थित थे। तीनों दिन प्रचार प्रसार में शिक्षक महेश गिरि, नीरज पुरोहित, राकेश मोहन कण्डारी ने सराहनीय कार्य किया। चैम्पियन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के साथ ही रा.शि.संघ के जिलाध्यक्ष बलराज गुसाई, ब्लॉक खेल समन्वयक खिर्सू जयकृत भण्डारी, प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा, महेन्द्र सिह नेगी, जेपी डिमरी एवं राजेन्द्र किमोठी ने ट्राफी प्रदान की।
निर्णायक मंडल में जयकृत भण्डारी, दलवीर शाह, पूजा जोशी, मनीष कोठियाल, मुकेश कुमार, डाक्टर हीरा बिष्ट, महिपाल लिगवाल, गजपाल सिंह नेगी, दीवान रावत, केशर कोठियाल, प्रदीप कुमार, रामेश्वर रावत, कैलाश, विवेक कपरवान, दुर्गेश बत्वार्ल, सतीश कण्डारी, राकेश, चंद्र मोहन रावत, संध्या गोस्वामी, मनोज असवाल, मनवीर पंवार, पूनम जैन, बबिता रावत, रचना सिल्सवाल, वर्षा कण्डारी, बृजमोहन भण्डारी आदि रहे। उदघोषक के रूप में बलराज गुसाईं,हीरा सिंह बिष्ट एवम् मृदुला जुगरान ने सहयोग किया।
समस्त ट्रॉफियां रोटियन प्रदीप मल्ल ने अपनी स्वर्गीय माता यजेंदरी राजकुमारी मल्ल पूर्व अध्यापिका की स्मृति में प्रदान की।
अन्त में ब्लाक खेल समन्वयक खिर्सू जयकृत भण्डारी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, एवं राज्य स्तर में प्रतिभाग हेतु विजेता खिलाड़ियों को हर्दिक शुभकामनायें दी। साथ ही सभी मीडिया कर्मियों के भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। देवभूमि संवाद की ओर से गढ़देवा के शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई।