Congress demonstrated against the hike in petrol and diesel prices

पौड़ी : बढ़ती महँगाई व बेतहाशा पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस व युवा कांग्रेस के द्वारा कोटद्वार स्थित पेट्रोल पम्प में सांकेतिक धरना दिया जिसमें एक तरफ कोरोना महामारी की मार, दूसरी महंगाई की मार ने जनता को गर्त में पहुचाने का काम किया है जिससे आम आदमी की जेब पर डाका डालकर कंगाल करने का काम भाजपा सरकार ने किया आज एक आम व्यक्ति का जीवन निर्वहन मुश्किल हो गया है उसे समझ नही आ रहा बीमारी से बचे तो भुखमरी से मरता है क्योंकि खाने पीने की वस्तुओं इतनी महंगी हो गयी है कि आम आदमी की पहुंच से बाहर बाहर है जिससे देश मे भुखमरी बढ़ रही है भाजपा महामारी और महँगाई दोनो को नियंत्रित  करने में असफल रही है और 2022 में होने वाले चुनाव में  सत्ता से उत्तराखंड की जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पौड़ी नवल किशोर व जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 65 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद भी पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिससे की लगातार महंगाई बढ़ रही है। कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दामों को कम करके इस ग्रुप में महामारी ने जनता को राहत देने का काम करें।

प्रदर्शन करने वालों में नवल किशोर, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, संजना गुजराल, अमन, पारस रावत, संजय नेगी, अनूप सौरव, जिला उपाध्यक्ष विनोद धनौसी, गुड्डू, श्रीकांत, भास्कर बहुगुणा आदि रहे।