श्रीनगर

श्रीनगर गढ़वाल: प्रदेश के उच्च शिक्षा एंव सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि श्रीनगर (सुमाड़ी) एनआईटी का निमार्ण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से एनआईटी की कक्षाएं श्रीनगर पॉलिटेक्निक कैंपस के पास बने अस्थाई कैंपस में चल रही हैं। डॉ. रावत ने कहा है कि एनआईटी को लेकर भूमि की सबसे बडी समस्या का हल लगभ निकल गया है। जलेथा एवं आस पास के ग्रामीण एनआईटी को भूमि देने पर सहमत हो गये है। एनआईटी निमार्ण को लेकर उन्होने एमएचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर व अन्य अधिकारियों से वार्ता भी की है। उन्होने जल्द से जल्द एनआईटी सुमाड़ी का निमार्ण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।

जाख गाँव में कठुली से डंगू तोली मोटर मार्ग का शिलान्यास करते हुए मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

डॉ. धन सिंह रावत आज खिर्सू विकास खण्ड के अंतर्गत कठुली से डंगू तोली मोटर मार्ग का शिलान्यास करने जाख गांव में पहुचे हुए थे। उन्होने कहा कि चैबटटा में कॉपरेटिव बैंक खोला जायेगा, जिससे आस पास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। उच्च शिक्षा एंव सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने आज जाख में राज्य योजना के अंतर्गत कठुली से डंगू तोली मोटर मार्ग का शिलान्यस किया, जिसकी कुल लम्बाई 1.74 किमी एवं स्वीकृत लागत 164.98 करोड़ है। उन्होने कहा कि इस मार्ग के निमार्ण से खण्डाह क्षेत्र के आस-पास स्थित एक दर्जन से ज्यादा गांव लाभान्वित होगे। इसके अलावा खण्डाह क्षेत्र से खिर्सू आने जाने में लोगों को काफी आसानी होगी। उन्होने कहा कि श्रीनगर विधान सभा के विकास के लिए वे हर सम्भव कोशिश कर रहे है।