corona-cases-in-uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले 2 दिन से कोई भी कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आया था। परन्तु आज शुक्रवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कुल 202 सैंपलों की रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 199 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इनमें एक मरीज रामनगर (नैनीताल) और दो देहरादून के हैं। जिनमे से एक कोरोना पॉजिटिव एक साल का बच्चा भी है, बच्चे का पिता जमाती है और पहले से ही अस्पताल में भर्ती है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 तक पहुंच गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के विकासनगर के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक परिवार का एक साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं कोरोना का दूसरा मामला भी देहरादून का ही है यहाँ मिलिट्री हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीसरा मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है। जहाँ एक 30 साल के जमाती में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस की चपेट में 40 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 9 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अकेले देहरादून में अबतक कोरोना संक्रमण के बीस मामले सामने आ चुके हैं।