Corona sample report of 32 employees in Kaljikhal block office has not come yet

कल्जीखाल : कल्जीखाल स्थित ब्लॉक कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद ऐतिहातन ब्लॉक कार्यालय को 7 अक्टूबर तक के लिए बंद किया गया था। साथ ही 5 अक्टूबर को कार्यलय के करीब 32 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। परन्तु आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जिसके चलते कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में भय का महाल बना हुआ है। हालाँकि ब्लॉक कार्यालय को सैनेटाइज करने के बाद आज से खोल दिया गया है। जिस कारण ब्लॉक कर्मी तो ऑफिस आ रहे हैं परन्तु कोरोना के भय से लोग अभी ब्लॉक नही आ रहे है। रिपोर्ट न आने से संसय बना हुआ है। कर्मचारी अपने स्टाफ कमरों में कैद हो गए। ना ही कहीं जा सकते और ना ही वे किसी को बुला सकते हैं।

खण्डविकास अधिकारी ने बताया जो भी जनप्रतिनिधि ब्लॉक आ रहा उसे बातया जा रहा है। की अभी जांच की रिपोर्ट नही आई है, सावधानी के लिए हिदायत दी जा रही है। वहीँ ब्लॉक मुख्यलाय में पिछले चार दिनों से ब्रॉड बैंड सेवा भी बाधित है। जिस कारण डिजिटल सेवा के तहत ऑन लाइन कामकाज भी ठप्प पढ़ा है। इस सम्बंध में भारत संचार निगम लि (BSNL) के एसडीओ से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।