covid-19 test facility started at Indian Petroleum Institute Dehradun

देहरादून : वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून (आईआईपी) में आरटी–पीसीआर विधि के माध्यम से कोविड-19 रोगियों के नमूनों का परीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार को उत्तराखंड के अपर सचिव, स्वास्थ्य युगल किशोर पंत द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के डॉ. पंकज सिंह तथा डॉ. अर्जुन सेंगर तथा आईआईपी के निदेशक डॉ. अंजन रे की उपस्थिति में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में नवनिर्मित जैव सुरक्षा स्तर– 2+ की अत्याधुनिक कोविड-19 परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आईआईपी के अन्य सम्बद्ध वैज्ञानिक और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

सीएसआईआर द्वारा पांच स्तम्भ; निगरानी(सर्वेलेंस), निदान,  औषधि, अस्पताल में सहयोगी उपकरण तथा सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स के माध्यम से कोविड-19 के विरुद्ध जंग में सतत महत्वपूर्ण एवं वृहत योगदान दिया जा रहा है. संस्थान द्वारा इस कोविड-19 परीक्षण सुविधा की स्थापना भी इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। सीएसआईआर, अपने पांच स्तम्भ सर्वेक्षण, निदान,  औषधि, अस्पताल में उपयोगी उपकरण तथा सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स में सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत इस वैश्विक महामारी;  कोविड-19 के विरुद्ध जंग में सतत अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान सदैव राष्ट्रीय हित के लिए समर्पित रहा है. संस्थान द्वारा स्थापित इस सुविधा का निर्माण पोटा केबिन के प्रयोग से किया गया है। इस मोडल के अनुसार सुदूर क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार आसानी से ऐसी परीक्षण सुविधा का निर्माण किया जा सकता है। सीएसआईआर- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में स्थापित इस परीक्षण सुविधा में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के द्वारा निर्धारित नियम एवं मानकों के अनुसार कोविड-19 के नमूनों का परीक्षण किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से सीएसआइआर-आईआईपी द्वारा यह आरटी-पीसीआर आधारित कोविड-19 परीक्षण सुविधा स्थापित की गई है। यहां विशेष रूप से प्रशिक्षित  कर्मचारियों के द्वारा, आवश्यक जैव सुरक्षा सावधानियों का अनुपालन करते हुए एक दिन में 100 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है।

उन्होने कहा कि निश्चित रूप से इस सुविधा के स्थापना से उत्तराखंड में कोविड-19 की सार्वजनिक परीक्षण सुविधाओं में वृद्धि होगी तथा देहरादून जिले में अब अधिक संख्या में कोविड-19 नमूनों का परीक्षण किया जा सकेगा। वर्तमान में इस प्रकार की सुविधा केवल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश तथा दून अस्पताल में ही उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि  इस कोविड – 19 परीक्षण सुविधा का संचालन हमारे वैज्ञानिकों का एक दल करेगा, जिसमें डॉ. देवाशीष घोष, डॉ. सुनील के सुमन, डॉ. दीप्ति अग्रवाल तथा डॉ. दीपतारिका दासगुप्ता एवं अन्य प्रशिक्षित तकनीशियन शामिल हैं।  डॉ. टी भास्कर इस सुविधा के प्रमुख होंगे।

 

 

 

डॉ. अंजन रे ने यह भी बताया कि इस सुविधा की स्थापना तथा पूर्ण रूप से प्रचालन प्रारंभ करने के लिए हमारी टीम नियमित रूप से उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा सभी सरकारी अस्पतालों के संपर्क में थी और सबके सहयोग से आज इस कोविड-19 नमूना परीक्षण सुविधा की स्थापना हो पाई है तथा इसका प्रचालन प्रारंभ हुआ है। सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान अब कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है। सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश तथा दून अस्पताल के साथ इस सम्बन्धी मार्गदर्शन तथा परीक्षण परिणाम के वैधीकरण के लिए समझौता ज्ञापन भी दर्ज किए गए हैं।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड राज्य के द्वारा संस्थान को परीक्षण किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

 

इस अवसर पर सभी आगंतुकों तथा मीडिया सहयोगियों को संस्थान द्वारा निर्मित सेनेटाइजर(250 मि. ली.)  भेंट किया गया।