shahid-manish-patwal

कल्जीखाल: कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत घण्डियाल पाली सुरालगांव तकलना डांगी के लिए प्रस्तावित मोटरमार्ग के शीघ्र निर्माण व इसे शौर्यचक्र विजेता “शहीद मनीष पटवाल” के नाम पर रखे जाने कि मांग तेज हो गई है। मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण एवं इसे शहीद मनीष पटवाल के नाम पर रखे जाने कि मांग को लेकर मंगलवार को नए साल के पहले दिन सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी एवं ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी चौहान ने प्रभारी जिलधिकारी रामजी शरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि कल्जीखाल विकासखण्ड में पड़ने वाले घण्डियाल, पाली, सुरालगांव, तकलना, डांगी आदि गांवों के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से मोटर मार्ग की मांग उठाते रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय जनता द्वारा एक बार सड़क नहीं तो वोट नहीं के नाम से चुनाव बहिष्कार तक किया जा चुका है। हालाँकि इसके बाद सड़क तो स्वीकृत हुई लेकिन बजट जारी न होने के कारण इसका निर्माण अभी तक अधर में लटक हुआ है।

मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने प्रभारी जिलधिकारी रामजी शरण शर्मा को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम सुरालगांव मनियारस्यू पट्टी के निवासी अमर शहीद मनीष पटवाल मात्र 24 वर्ष की युवा अवस्था में एक विस्फोट के दौरान असम में सर्वोच्च धर्म का पालन करते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। उनकी वीरता पर देश के साथ-साथ सम्पूर्ण क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बताया कि अमर शहीद मनीष पटवाल, सीमा सड़क संगठन में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे।

उन्हें भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत “शौर्यचक्र” से समानित किया जा चुका है। लेकिन अभी तक शहीद के मनीष पटवाल का गांव सुरालगांव सड़क  मार्ग जैसी मूलभूत सुविधा से बंचित है। इसी को लेकर क्षेत्र वासियों ने घण्डियाल, पाली, सुरालगांव, तकलना, डांगी गांवों को जोड़ने वाली सड़क का शीघ्र निर्माण किये जाने व इसका नाम शहीद मनीष पटवाल के नाम पर रखे जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सिलगढ़ महोत्सव का आगाज