कोटद्वार मे फलफूल रहा है नशे का कारोबार
उत्तराखण्ड के कोटद्वार शहर मे भी इन दिनों नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है, परन्तु शासन-प्रशासन का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नौजवान युवाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में स्मैक, गांजा, सुल्फा सहित कई प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा है, जिससे अधिकांश युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अगर यही आलम रहा तो आने वासे समय मे उत्तराखण्ड का हाल भी पंजाब के जैसे ही हो जायेगा। हालांकि अब पंजाब मे नशे पर काफी लगाम लग चुकी है। ख़बरों के मुताबिक उत्तराखण्ड मे बाहरी राज्यों से आकर लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं। वे यहाँ के भोले भाले नौजवानों को अपना शिकार बनाकर यहाँ अपना कारोबार फैला रहे हैं, और यहाँ के नौजवानों को नशे की लत लगाकर उनके जीवन को नरक मे धकेल रहे हैं। लोगों का कहना है कि शुरुआत मे यहाँ “चाची” नाम से मशहूर महिला, बहरी राज्य से यहाँ आकर नशे का कारोबार करती थी। वह ज्यादातर डिग्री कॉलेज के लड़कों और ट्रांसपोर्ट नगर की लेबर को अपना टारगेट बनती थी। हालाँकि एक दो बार शिकायत करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था, परन्तु उसके बाद उसने रणनीति बदलते हुए यहाँ अपने एजेंट (नेटवर्क) बना दिए और उत्तराखण्ड के बाहर से ही एजेंटों की मार्फ़त यहाँ अपना कारोबार जारी रखा। वैसे अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी, कि चाची नाम की इस महिला की मृत्यु हो चुकी है। परन्तु उसका नेटवर्क अभी भी नशे का करोबार चला रहा है। इसी सन्दर्भ मे आज कोटद्वार में जिला महिला कांग्रेस ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती रंजना रावत ने कोटद्वार विधानसभा में बढ़ती नशाखोरी एवं बाहरी राज्यों से बड़़ी मात्रा में मादक पदार्थो की सप्लाई होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा पूरी तरह से नशाखोरी के धंधे के दल-दल में फंस चुकी है। नौजवान युवाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में स्मैक, गांजा, सुल्फा सहित कई प्रकार के नशे का सेवन किया जा रहा है, जिससे अधिकांश युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ते मादक पदार्थों को रोकने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस के द्वारा मात्र चैकिंग के नाम अभियान चलाते हुए खाना पूर्ति के दस-बीस ग्राम चरस, स्मैक पकड़कर इतिश्री कर दी जाती है, लेकिन मादक पदार्थो के बड़े सप्लायर्स पर हाथ डालने से कतरा रही है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। रंजना रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस मामले मे हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि कोटद्वार भाबर में मादक पदार्थो पर सख्ताई से रोक लगाने के लिए एंटी ड्रग सेल का गठन किया जाय।
उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द ही ठोस कार्यवाही नही की तो आने वाले समय में कोटद्वार भाबर मादक पदार्थो को खतरनाक अड्डा बन जायेगा, जिससे युवाओं को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक पायेगा। उन्होंने चोरी की घटनाओं को भी मादक पदार्थो की सप्लाई से जोड़ते हुए कहा कि अधिकांश चोरी की घटनाओं में मादक पदार्थो का सेवन करने वाले लोग पकड़े जा रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं की गयी तो बढ़ती नशाखोरी को लेकर महिला कांग्रेस के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
हल्द्वानी मे पांव पसार रहा है नशे का कारोबार
हल्द्वानी: शहर के राजपुरा इलाके में तेजी से फ़ैल रहे स्मैक, चरस, अवैध शराब एवं सट्टा बाजार के कारोबार से नाराज स्थानीय लोगों ने आज एसपी सिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस पर जल्द से जल्द विराम लगाए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन बड़ा रूप लेगा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र बाली के नेतृत्व में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजपुरा में नशे एवं सट्टे के कारोबार से सामाजिक सतुंलन बिगड़ रहा है। इससे कई परिवारों में आपसी कलह के साथ-साथ शहर की कानून व्यवस्था भी गड़बड़ाने लगी है। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने एसपी सिटी को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। बाली ने बताया कि एसपी ने जल्दी ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस मौके पर हितेश चंद्र शर्मा, पवन बिष्ट, मदन सिंह रावत, जीतू नेगी, भुवन दानी, प्रकाश चंद्र, राधे श्याम, सूरज आर्या, दिनेश आर्या, राजू, शंकर, पूरन आर्या, विनोद कश्यप, राहुल रौतेला, संदीप पीयूष, अमित सिंह, राजेश साहू, एकता, सुशील गुप्ता, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।