Financial irregularities of 8 lakhs in the construction of procession house

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के सिमतोली ग्राम सभा में बारात घर निर्माण में वित्तीय अनियमितता (फर्जीवाड़ा) व खराब गुणवत्ता का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सिमतोली में कुल 12 लाख की लागत से बरातघर बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य में अब तक 8 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है। परन्तु हैरानी की बात यह है कि बगैर फाउण्डेशन डाले ही बारात घर का निर्माण कर दिया गया। बिना नींव के केवल जमीन में 12 पिलर खड़े कर निर्माण कार्य कर दिया गया। अभी निर्माण पूरा भी नहीं हुआ है कि बारात घर की छत झुक गई। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने मामले की जांच की। जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच में पता चला कि 12 लाख रूपये लागत से होने वाले इस निर्माण के लिए असेसमेंट/एस्टीमेट भी तैयार नहीं किया गया। यही नहीं बिना मेज़रमेंट बुक (MB) के ही 8 लाख रुपये खर्च कर दिये गए। जबकि पंचायत में बिना एस्टीमेट व एमबी के कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है। जाँच के बाद जिला पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस भेजकर एक महीने के भीतर 8 लाख की धनराशि जमा करने के निर्देश दिए है। धनराशि जमा नहीं करने पर उक्त तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी सरकारी क्वार्टर मे एक बार फिर टूटे ताले, नगदी सहित लाखों का सामान चोरी