Sanjay Dhariwal arrested

Uttarakhand Paper Leak case: पटवारी और जेई-एई पेपर लीक मामले में फरार चल रहा भाजपा नेता संजय धारीवाल को एसआईटी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपए के इनाम घोषित किया था। संजय धारीवाल को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के नारसन से एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है। संजय धारीवाल लंबे समय से फरार चल रहा था।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी और जेई एई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में नारसन के मोहम्मदपुर गांव का प्रधान व भाजपा का पूर्व मंगलौर मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल एसआइटी की पकड़ से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर आइजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

एसएसपी अजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संजय धारीवाल की निशानदेही पर अभ्यर्थियों को नकल स्थलों तक लाने व परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने में इस्तेमाल किए गए वाहन एचआर 75 –5692 को मौहम्मदपुर जट हरिद्वार स्थित घर से बरामद किया गया। जबकि संजय धारीवाल के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से कुल 4.25 लाख व दो ब्लैक चैक बरामद किए हैं।

बता दें कि एसआईटी अभी तक एई-जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें राज्य लोक सेवा आयोग के दो अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और संजीव कुमार भी शामिल हैं। बीते दिन एसआईटी ने डेविड को अरेस्ट किया था, जिस पर 50 हजार का इनामी रखा गया था। जबकि 50 हजार के ही दूसरे इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा आदि राज्यों में तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार आज एसआईटी की टीम ने संजय धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।