कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत सतपुली के चमोलीसैंण स्थित हंस करुणा अस्पताल इस क्षेत्र के दुर्गम एवं ग्रामीण इलाकों के बीमार लोगों के लिए एक बड़ी उम्मीद तो है। इसके अलावा समय-समय पर माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज की कृपा से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जाते है। हालाँकि कि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 6 महीनों से पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रो में चिकित्सा शिविर नही लग पाए। परन्तु अब अनलॉक-5 में सरकार द्वारा कोविड-19 नियमों में कुछ ढिलाई दिए जाने के बाद एक बार फिर हंस अस्पताल चमोलीसैंण की ओर से ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर लगने शुरू हो गए हैं। हंस करुणा अस्पताल चमोलीसैंण (सतपुली) के मुख्य चिकित्सा अशिकारी डॉ. आरएस रावत ने बताया अभी केवल आंखों से सम्बंधित शिविर लगा जा रहे है। आज रोस्टर के मुताविक कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल में आई कैम्प लगाया गया जिसमे 105 लोगों ने अपनी आखों की निःशुल्क जांच कराई। इसके साथ ही जरूरत मंदों को चश्मे, दवाइयां भी वितरित की गयी। इसके अलावा शिविर में 5 बृद्धजनों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका हंस अस्पताल चमोलीसैंण में ऑप्रेशन किया जायेगा. अस्पताल की ओर से शिविर में आई टैक्सीयन प्रदीप रावत, आरती सुंदरियाल, मनोज बिष्ट, विनोद रावत, पूजा पटवाल आदि मौजूद थे। नेत्र शिविर में सामाजिक एवं विधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी एवं नितिन पटवाल का विशेष सहयोग रहा।