पौड़ी: गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने राज्य सरकार पर गैरसैंण के नाम पर छलावा करने का आरोप लगाया। मंडल मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए चंदोला गैरसैंण को लेकर राज्य सरकार पर जमकर  हल्ला बोला।

चंदोला ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गैरसैंण के नाम पर छलावा करती आ रही है और राज्य सरकार की पर्वतीय प्रदेश के अनुरूप राजधानी को लेकर मनसा पूरी तरह साफ नहीं है सिर्फ घोषणा मात्र से राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ना चाहती है लेकिन राज्य के तमाम आंदोलनकारी ऐसा नहीं होने देंगे।

गैरसैंण को लेकर राज्य सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो अवश्य घोषित किया है लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी में अभी तक राज्य सरकार के द्वारा उम्मीदों के अनुरूप कार्य न किए जाने को लेकर राज्य के तमाम आंदोलनकारी नाराज दिखाई दे रहे हैं।

इसी मुद्दे को लेकर गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार गैरसैंण को लेकर दोहरा मापदंड अपना रही है एक तरफ राज्य सरकार गैरसैंण को लेकर अपना विजन बताने की बात करती है वहीं ग्रीष्मकालीन सत्र को गैरसैंण के स्थान पर देहरादून करके राज्य सरकार की मंशा साफ स्पष्ट होती है।

चंदोला ने कहा कि राज्य के वीर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए अगर उन्हें बलिदान भी देना पड़े तो वह उसके लिए भी तैयार हैं हर हाल में गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित करने को लेकर उन्होंने अपनी मनसा जाहिर की है।

गैरसैंण को लेकर समय-समय पर प्रदेश के अंदर आंदोलन चलते रहे हैं कोरोना काल से पहले सड़कों पर उतरे आंदोलनकारियों ने अपनी मंशा को साफ जाहिर किया था और गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग की थी जब राज्य सरकार पर चौतरफा दबाव बढ़ा तो राज्य सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया लेकिन अब राज्य के तमाम आंदोलनकारी इस बात से नाराज है कि सरकार गैरसैंण को सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करके अपना पल्ला झाड़ रही है।

आंदोलनकारियों के अनुसार राज्य सरकार को अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए बताना चाहिए कि गैरसैंण को लेकर उनका विजन क्या है।

चंदोला ने इन्हीं मुद्दों को लेकर मंडल मुख्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार जल्द गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने से आगे नहीं बढ़ती है तो एक बार फिर राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा चंदोला ने कहा कि राज्य सरकार गैरसैंण में राजधानी को लेकर बजट पास करे और गैरसैंण के विकास और उसके आधुनिकरण की रूपरेखा तैयार करे।

चंदोला ने कहा कि यदि राज्य सरकार गैरसैंण को लेकर गंभीर नजर नहीं आती दिखाई देगी तो एक बार फिर सड़कों में उतर कर राज्य सरकार पर हल्ला बोला जाएगा क्योंकि राज्य के तमाम आंदोलनकारी राज्य निर्माण के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह लामबंद है और यह वर्तमान में तमाम आंदोलनकारियों की जवाबदेही भी है कि वह हर हाल में राज्य को स्थाई राजधानी सौंपने को लेकर उग्रता जाहिर करें।

गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि यदि राज्य सरकार राज्य के वीर शहीदों के सपनों को साकार नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है चंदोला ने राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद जाहिर की है कि वह अवश्य गैरसैंण को लेकर अपना विजन स्पष्ट करेंगे साथ ही चंदोला ने कहा कि राज्य सरकार राजधानी गठन को लेकर व्यापक दृष्टिकोण पेश नहीं करती है तो जल्द प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।