annual-festival-Primary-School-gahad

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड खिर्सू के अनतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़ का वार्षिकोत्सव कल यानी मंगलवार 29 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के साथ-साथ ग्रामवासियों की भी सहभागिता रहेगी।

विद्यालय की अध्यापिका सगीता फारसी ने बताया कि इस बार हम अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव को एक नए रूप में मानाने जा रहे हैं। जिसमें आपको सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक तो मिलेगी ही, साथ ही बच्चों द्वारा अपनी मातृभाषा गढ़वाली में भी कई कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।  उन्होंने बताया कि हमारी प्रधानाध्यापिका चाहती हैं कि कार्यक्रम ऐसा हो जो वर्षों तक लोगों के दिलों में छाया रहे। इसके लिए विद्यार्थी काफी मेहनत कर रहे है और एक महीने से रिहर्सल के साथ खुद के हाथों से पेंटिंग इत्यादि भी तैयार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह होगी कि बच्चों व अभिभावकों में अपनी  मातृभाषा  के प्रति प्रेम जगाने के लिए बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम गढ़वाली भाषा में प्रस्तुत किये जायेंगे। साथ ही स्कूल से विदा होने वाले बच्चों को विदाई और नए आने वाले बच्चों को भव्य स्वागत किया जायेगा।Primary-School-gahad

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भवानी गायत्री, अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी पीएल भारती और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रुकमणी देवी के अलावा अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल मंडल प्रभारी जगमोहन कठैत, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रेखा नेगी और बीआरसी मुकेश काला होंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज होंगे।

विद्यालय द्वारा आयोजित इस वार्षिकोत्सव में सभी को निमत्रण दिया जा रहा है। मंगलवार 29 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे ज्यादा से ज्यादा लोग बच्चों का उत्साहवर्धन करने विद्यालय परिसर में पहुंचेंगे। इसके साथ ही विद्यालय ने कार्यक्रम का निमंत्रणपत्र गढ़वाली भाषा में छापकर एक उदाहरण पेश किया है।