Harak Singh Rawat joined Congress

उत्तराखंड की राजनीति में कद्दावर माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की आख़िरकार आज कांग्रेस में घर वापसी हो गयी है। राजधानी दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे हरक सिंह रावत ने बहू अनुकृति गोसाई के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीजेपी से निष्कासित किये जाने के बाद पूर्व मंत्री पिछले 5 दिनों से कांग्रेस में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दोबारा से बीजेपी से शामिल हो सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आखिरकार हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश का विकास मेरा लक्ष्‍य है। मैंन बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। कहा मैंने 20 साल तक कांग्रेस के लिए काम किया है। मैं सोनिया गांधी का एहसान नहीं भूलुंगा। कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका गांधी, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, देवेंद्र यादव व दीपिका पांडेय सिंह मौजूद थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरक सिंह रावत को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। वे कोटद्वार विधानसभा से विधायक हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस हरक सिंह रावत की पुत्रवूध अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन विधानसभा से टिकट दे रही है। अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से टिकट दिलाने के लिए हरक सिंह रावत ने बीजेपी को बागवती तेवर दिखाए थे। और बीजेपी ने उससे पहले ही हरक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब सबकी नजरें कांग्रेस की प्रत्याशी लिस्ट पर टिकी हुई है।