अनलॉक-5 में उत्तराखंड सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों/तीर्थयात्रियो को भी उत्तराखंड घूमने अथवा चारधाम यात्रा करने की छूट दिए जाने के बाद अब प्रदेश में आने वाले यात्रियों संख्या बढ़ने लगी है। आज से केदारनाथ धाम के लिए वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीते 6-7 महीनों से बंद पड़ी हेली सेवा भी शुरू हो गई है। आज सुबह 06 बजे से केदारनाथ के लिए आठ हेली कंपनियों ने अपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। डीजीसीए ने हेलीपैडों पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने के बाद हेली सेवा संचालन की अनुमति दे दी है। केदारनाथ के लिए गुप्त काशी, सिरसी, फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। 9 एविएशन कंपनी के माध्यम से हेली सेवा शुरू की जाएगी। अब तक करीब 12 सौ से ज्यादा यात्रियों की टिकट बुक हो चुकी हैं। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (उकाडा) ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहले ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। टिकट बुकिंग के लिए: https://heliservices.uk.gov.in पर जायें। गुप्तकाशी हेलीपैड से प्रति यात्री एक तरफ का किराया 3,875/- रुपये है, जबकि फाटा से 2,360/- रुपये और सिरसी से 2,340/- रुपये है। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन कर हेली कंपनियों को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।