E-Library in Satpuli College

सतपुली : सतपुली महाविद्यालय में आज उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह व पौडी विधायक मुकेश कोली ने E-लाइब्रेरी व शौर्य वॉल का लोकार्पण किया। महाविद्यालय में लोकार्पण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया और प्राध्ययपको को तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के दिशा निर्देश दिए।E-Library-in-Satpuli

छात्र संघ अध्यक्ष विजय नेगी व सूरज ने विज्ञान संकाय शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया वही ग्राम प्रधान बौसाल विकास रावत व ग्राम प्रधान खुलेऊ सर्वेन्द्र रावत ने उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि महाविद्यालय के लिए पणिया बौसाल में 90 लाख की लागत से भवन बनाया गया है जिस पर अभी तक महाविद्यालय शुरू नहीं हुआ है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय भवन को पूर्ण कर जल्द महाविद्यालय चलाया जायेगा।

कार्यक्रम के उपरान्त उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने खैरासैण में महाविद्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनु नेगी, एस डी एम लैंसडौन अर्पणा ढोडियाल, तहसीलदार दिनेश डबराल, थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।