SIKKH YOUTH Hooliganism IN SRINAGAR

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा जारी है। जिसके चलते इन दिनों बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड आ रहे हैं। परन्तु यात्रा में कुछ युवक हुड़दंग मचाने एवं मौज मस्ती करने, गुंडागर्दी करने के मकसद से यहाँ आ रहे है।

ऐसे ही एक मामला श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है। यहाँ सोमवार देर शाम कुछ सिख यात्रियों ने एक महिला के साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि इसका विरोध करने आये एक स्थानीय व्यक्ति को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस आरोप में पुलिस ने दो सिख यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार सिख यात्री फरार हो गये हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को श्रीनगर के संयुक्त चिकित्सालय के पास कुछ सिख यात्री एक महिला पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। जब स्थानीय युवक ने उनका विरोध किया तो सिख यात्रियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। और युवक के सर पर डंडों से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस घटना देख को देखकर जैसे ही स्थानीय लोग बीच बचाव के लिए आये, सिख यात्री भाग खड़े हुए।

इस घटना में घायल हुए स्थानीय निवासी ललित भट्ट ने मीडिया को बताया कि वह संयुक्त अस्पताल के पास अपनी केमिस्ट की दुकान पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि 7 से 8 सिख यात्री महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। और डंडों से उनके सिर पर प्रहार कर दिए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उन युवकों ने तलवार भी लहराई।

जिसके बाद घायल ललित भट्ट ने स्थानीय लोगों के साथ श्रीनगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ श्रुरू की, इसबीच पुलिस को चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ हेतु थाने लाया गया। दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम रामस्वरूप तथा अवतार सिंह बताया। साथ ही बताया कि उनके साथ उनके 4 अन्य साथी सुखविंदर सिंह, मनी सिंह, जशन सिंह व अंकित भी थे जो मौके से फरार हो गये। ये सभी लुधियाना पंजाब के रहने वाले है। और हेमकुंड साब से दर्शन करके वापस पंजाब जा रहे थे। वे रात्रि विश्राम हेतु श्रीनगर गुरूद्वारें में रूके हुए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। जबकि फरार चल रहे अभियुक्तो की जनपद पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

अभियुक्तों का नाम पताः

  • रामस्वरूप सिंह पुत्र सिंदर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मुलापूर, थाना दाखा, जिला लुधियाना (पंजाब) उम्र 22 वर्ष
  • अवतार सिंह पुत्र गुरूचरन सिंह ग्राम मुलापूर,थाना-दाख,जिला लुधियाना (पंजाब) उम्र-26 वर्ष

पुलिस टीम:

  1. उ.नि. रणवीर चन्द्र रमोला
  2. हे.कां. हरेन्द्र गुँसाईं
  3. कां. सुन्दर