IIT Roorkee becomes Corona's new hotspot, 88 students infected

IIT Roorkee new Corona Hotspot : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से फ़ैलने लगा है। उत्तराखंड स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की में अब तक 88 छात्र कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। जिसके बाद संस्थान के पांच हॉस्टल को सील कर दिया गया है और इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कैंपस में बाहरी छात्रों की एंट्री भी बंद कर दी गई है।

आईआईटी की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि एक हॉस्टल को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है। सभी संक्रमितों का कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा है। घर गए छात्रों के संस्थान में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि हालात सामान्य होने तक बाहर से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को अपने कमरों में ही खुद को आइसोलेट करने के लिए निर्देश दिया है।

आईआईटी में वर्तमान में तीन हजार छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं। जिसमें से लगभग 1200 छात्र इन 5 हॉस्टल में रहते हैं। अभी तक 650 छात्रों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिन छात्रों में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हीं छात्रों का टेस्ट किया जा रहा है। मंगलवार तक 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिर बुधवार को संस्थान में हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आरटी-पीसीआर टेस्ट में 20 और छात्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

देहरादून स्थित FRI में 14 ट्रेनी अफसर मिले संक्रमित

देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद अब एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया।

उत्तराखंड में आज मिले 787 नए कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 787 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 29287 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 1,05,498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97,000 मरीज ठीक हो चुके हैं।