murder

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत चोरखिंडा गांव में दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुए झगड़ें में एक युवक ने दूसरे के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान एम्स में मौत हो गई। मृतक युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बीरोंखाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चोरखिंडा निवासी रामपाल सिंह चोरखिंडा टैक्सी स्टैंड के समीप एक फास्ट फूड कार्नर में काम करता था। बीते 26 जून को दुकान में पहुंचे गांव के ही युवक मनोहर सिंह से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बादल गई और मनोहर ने सड़क से बड़ा पत्थर उठाकर रामपाल के सिर पर मार डाला। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। लेकिन कुछ देर बाद मनोहर दोबारा वापस आया और पुन: रामपाल के सिर पर पत्थर उठाकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल रामपाल को वीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे संयुक्त चिकित्सालय सतपुली रैफर किया गया। सतपुली से भी रामपाल को एम्स ऋ‌‌षिकेश रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को रामपाल ने दम तोड़ दिया।

सोमवार शाम रामपाल की माता बिला देवी की ओर से थलीसैंण थाने में तहरीर दी गई। थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मनोहर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में पुलिसकर्मी आदित्य, मनोज चौहान व धर्मेद्र शामिल थे।

यह भी पढ़ें:

कोटद्वार-चरेख मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक गंभीर