makar-sankranti-khichadi

सतपुली : तहसील सतपुली के अन्तर्गत सिद्धपीठ दंगलेश्वर महादेव मंदिर में आज से भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना हेतु तीन दिवसीय पाठ शुरू हो गया है। मकरसंक्रांति के अवसर पर दंगलेश्वर मंदिर में दंगलेश्वर महिला कीर्तन मंडली के द्वारा पारंपरिक उत्तराखंडी वेशभूषा में खिचडी प्रसाद की शुरुआत की गयी। जिसमें उत्तराखंड के समाजसेवी दिगमोहन नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की व मन्दिर समिति को 5100 रुपये की नगद धनराशि दान दी। दिगमोहन नेगी ने कहा कि सिद्धपीठ दंगलेश्वर महादेव मन्दिर में महादेव की प्रतिमा लगने से श्रद्धलुओं को महादेव के लिंग स्वरुप के साथ भोलेनाथ के स्वरुप के भी दर्शन होंगे जो कि एक सराहनीय प्रयास है। साथ ही खिचड़ी प्रसाद की शुरुवात के लिए महिला मंगल दल को बधाई दी।makar-sankranti-khichadi

इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, सुनील डंडरियाल, अनीता रावत, मालती जुयाल, गीता रावत, बेबी खंतवाल, किरन रौतेला, गंगा सिंह बिष्ट, अचलानंद डोबरियाल, प्रेम सिंह रावत, डबल मिया, मनीष खुगशाल स्वतन्त्र सहित क्षेत्रीय शिव भक्त उपस्थित रहे।